ताराचंद सारस्वत
इस लेख में अनेक समस्याएँ हैं। कृपया इसे सुधारने में मदद करें या वार्ता पृष्ठ पर इन समस्याओं पर चर्चा करें।
|
ताराचन्द सारस्वत भारतीय राजनेता हैं। वो राजस्थान विधनासभा के श्रीडूंगरगढ़ से वर्तमान विधायाक हैं।[1] वो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं।[2]
ताराचंद सारस्वत | |
---|---|
चित्र:Tarachand.png | |
राजस्थान विधान सभा सदस्य
| |
पूर्वा धिकारी | गिरधारीलाल महिया |
चुनाव-क्षेत्र | डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान) |
जन्म | 16 नवम्बर 1951 डूंगरगढ़ गुसाईसर बड़ा, राजस्थान, |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
बच्चे | पुत्र राजेश, शिवरत्न |
निवास | बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ |
व्यवसाय | समाज सेवक, किसान |
राजनीतिक व सामाजिक योगदान परिचय
संपादित करेंकिया गया सभा मे सभी ने संकल्प लिया जमीन नही देंगे ! मुद्दा यहां से उपराष्ट्रपति भवन तक पहुंचा सारस्वत ने उपराष्ट्रपति माननीय भैरोसिंह शेखवात से इस मुद्दे से पूर्ण अवगत करवाने व इसके निवारण के लिए मुलाकात की चुकी जनता इस मुद्दे पर उग्र हो चुकी थी नेतृत्व कर रहे सारस्वत के जनसहयोग से हुए इस आंदोलन में जीत हुई और ग्राम वासियों ने सारस्वत को आशीर्वाद दिया और आंदोलन की इस बड़ी जीत के पश्चात ताराचंद सारस्वत मजबूत नेतृव के रूप में जनता को एक जननेता मिला जो जनता की आवाज को सरकार के आगे बुलन्द तरीके से रखता है।
सामाजिक योगदान
संपादित करेंताराचंद सारस्वत के व्यापार मंडल अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान समाज कल्याण हेतु कन्या महाविद्यालय बनाने हेतु भूमि दी गयी उस समय शिक्षा मंत्री श्री ललित किशोर चतुर्वेदी द्वारा उसको 90% अनुदान मंजूर करवाया जिससे आज तक वहाँ महाविद्यालय का संचालन हो रहा है और हज़ारो कन्याएं वहाँ से शिक्षित होकर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही हैं ! सन 1984-85 में भयंकर अकाल के समय 600 गौवंश का दो साल तक पालन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! सन 2002 से 2003 तक ग्राम विकास सेवा समिति ग्राम पंचायत गुसाईसर (बड़ा) तहसील श्रीडूंगरगढ़ को बनाकर तुरंत अकाल के समय में 417 गौ वंश का 10 माह पालन पोषण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! उत्तराखंड त्रासदी में पीड़ित लोगों के लिए तन मन धन से इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सहयोग प्रदान किया !
जिला दवा वितरण केंद्र DDC निर्माण व शीतल जल प्याऊ निर्माण कार्य :-
बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल PBM में मरीजो की अत्यंत भीड़ भाड़ के कारण उन्हें दवाईयों की कतारों में लगना पड़ता है जिससे निजात दिलाने के सूक्ष्म प्रयास के रूप में ताराचंद सारस्वत द्वारा मधुमेह रोग विभाग बिल्डिंग में जिला दवा वितरण केंद्र DDC का निर्माण करवाया गया है व मरीजो को पीने के पानी की फ़िल्टर मशीन लगाकर जनसेवा हेतु यह कार्य करवाकर PBM को सुपुर्द किया जाना प्रस्तावित है ताकि आमजन को परेशानी का सामना नही करना पड़े !
कोरोना काल :-
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा चलाये गए सेवा ही संगठन अभियान चलाया गया जब पूरा विश्व कोरोना रूपी महामारी से जूझ रहा था तब ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर कोरोना संकट के कारण बेरोजगार हुए मजदूर परिवारों तक सूखा राशन ,भोजन पैकेट,फेस मास्क के वितरण का कार्य युद्धस्तर तक किया गया !
कोरोना काल के समय रक्षक बने सफाईकर्मी , चिकित्साकर्मी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ का विशेष सम्मान किया गया व इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े का वितरण किया गया !
गौचर में गौवंश को हरा चारा व पानी की कुण्डियों को टैंकर द्वारा भरवाना जारी रखा ! महामारी कोरोना काल के समय दूसरे राज्यो से प्रवासी बेरोजगार मजदूरों का पलायन प्रारम्भ हुआ जिनके भोजन , पानी व चिकित्सा व्यवस्था व पैदल श्रमिको के लिए यथासंभव परिवहन की व्यवस्था करवाई गई ! कोरोना काल के समय जरूरतमंद मरीजो को युवाशक्ति के सहयोग से रक्त व प्लाज़्मा की व्यवस्था करवाई गई व महामारी कोरोना के द्वितीय चरण में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता हेतु 10 से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें जनसेवा के लिए उपलब्ध करवाई ताकि आपातकाल की इस स्थिति से जूझ रहे लोगो को इसमें सहायता मिली !
व्यक्तिगत जीवन
संपादित करेंताराचंद सारस्वत का जन्म 16 नवंबर 1952 में जोधाराम की घर हुवा जन्म स्थान भारत राज्य राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बड़ा गुसाईंसर गाँव में हुआ। उनके पिता का नाम जोधाराम सारस्वत और माँ का नाम गौरा देवी था। उनकी पत्नी का नाम नर्बदा देवी है और उनके तीन संताने हैं।[3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Dungargarh Assembly Election Results 2023 Highlights: BJP's Tarachand wins Dungargarh with 65690 votes". इंडिया टुडे (अंग्रेज़ी में). 2023-12-03. अभिगमन तिथि 2024-11-04.
- ↑ "Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट घोषित होने के बाद बोले भाजपा प्रत्याशी ताराचंद, पार्टी के विश्वास पर उतरूंगा खरा". ईटीवी भारत न्यूज़. 2023-10-09. अभिगमन तिथि 2024-11-04.
- ↑ हलफनामा : (रिटर्निंग ऑफिसर के सौंपा गया), राजस्थान विधानसभा, अभिगमन तिथि: 4 नवम्बर 2024