तीसमार खां

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

तीसमार खां, 24 दिसम्बर 2010 को प्रदर्शित होने वाली एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन मै हूँ ना और ओम शांति ओम जैसी सफल फिल्मों की निर्देशक फराह खान कर रही हैं। तीसमार खां में अक्षय कुमार[1], अक्षय खन्ना[2] तथा कैटरीना कैफ[3] की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म का नायक एक अंतर्राष्ट्रीय ठग है जो खुद को तीसमार खां यानी चालक समझता है। फिल्म की पटकथा शिरीष कुंदर ने लिखी है, फिल्म में संगीत विशाल-शेखर का और गीत जावेद अख़्तर के हैं। फिल्म की पटकथा शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखी गयी थी, पर किसी कारणवश वो उसमे काम नहीं कर सके और यह भूमिका अक्षय कुमार की झोली में चली गयी। आजकल फिल्म को फिल्माया जा रहा है।

तीसमार खां
निर्देशक फराह खान
निर्माता शिरीष कुंदर
अभिनेता अक्षय कुमार
कैटरीना कैफ
अक्षय खन्ना
संगीतकार विशाल-शेखर
प्रदर्शन तिथि
24 दिसम्बर 2010
देश  भारत
भाषा हिन्दी
  1. "Akshay Kumar is Farah Khan's 'Tees Maar Khan'". Archived from the original on 13 अप्रैल 2010. Retrieved 26 अप्रैल 2010.
  2. "Tees Maar Khan brings yet another Akshay". Archived from the original on 24 अप्रैल 2011. Retrieved 26 अप्रैल 2010.
  3. "Katrina Kaif is Akshay Kumar's heroine in 'Tees Maar Khan'". Archived from the original on 14 अप्रैल 2010. Retrieved 26 अप्रैल 2010.