तूफान मालकस

२०१६ में प्रशांत तूफान

तूफान मालकास् एक तूफान है, जो तूफान मेरान्ती के जाने के कुछ ही समय बाद बना।

तूफान मेरान्ती के जाने के बाद चीन ने इस सप्ताह के दूसरे तूफान मालकास् के लिए पहले से तैयारी कर चेतावनी जारी कर दिया। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार यह इस सत्र का सोलहवाँ तूफान है। यह ताइवान के पूर्व के ओर 135 किलोमीटर दूर है। अभी इसकी तेजी 50 मीटर प्रति सेकंड है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ रहा है। [1]

  1. "China issues yellow alert for Typhoon Malakas, second storm in a week" [इस सप्ताह के दूसरे तूफान के लिए चीन ने पीली चेतावनी जारी की है।] (अंग्रेज़ी में). आईबीटाइम्स. 17 सितम्बर 2016. मूल से 18 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितम्बर 2016.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें