तोप्पिल मोहम्मद मीरान

तोप्पिल मोहम्मद मीरान (26 सितम्बर 1944 – 10 मई 2019) तमिल भाषा के विख्यात साहित्यकार थे।[1] उनके द्वारा रचित एक उपन्यास चायुव नारकालि के लिये उन्हें सन् 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[2]

तोप्पिल मोहम्मद मीरान
पेशासाहित्यकार
भाषातमिल भाषा
राष्ट्रीयताभारतीय
विषयउपन्यास
उल्लेखनीय कामsचायुव नारकालि
  1. बी॰ शिवकुमार (10 मई 2019). "Tamil writer Thoppil Mohamed Meeran dies aged 74" (अंग्रेज़ी में). टाइम्स ऑफ़ इंडिया. अभिगमन तिथि 17 मई 2019.
  2. "अकादमी पुरस्कार". साहित्य अकादमी. मूल से 15 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 सितंबर 2016.