दयाल बाग

राधास्वामी सत्संग का हेडक्वाटर
(दयालबाग से अनुप्रेषित)

दयालबाग की स्थापना राधास्वामी सत्संग के पांचवे संत सर आनन्द स्वरुप साहब ने की थी। दयालबाग की स्थापना भी बसन्त पंचमी के दिन 20 जनवरी 1915 को शहतूत का पौधा लगा कर की गई थी। दयालबाग राधास्वामी सत्संग का हेडक्वाटर है और राधास्वामी सत्संग के आठवें और वर्तमान संत सतगुरु परम गुरु डॉ. सत्संगी साहब का निवास भी है।

स्वामी बाग समाधि

स्वामीबाग़ समाधि हुज़ूर स्वामी जी महाराज (श्री सेठ शिव दयाल सिंह जी महाराज) का स्मारक/ समाधि है। यह आगरा के बाहरी क्षेत्र में है, जिसे स्वामीबाग कहते हैं। वे राधास्वामी मत के संस्थापक थे। उनकी समाधि उनके अनुयाइयों के लिये पवित्र है। सन् 1908 ईस्वी में इसका निर्माण आरम्भ हुआ था और कहते हैं, कि यह कभी समाप्त नहीं होगा। इसमें भी श्वेत संगमरमर का प्रयोग हुआ है। साथ ही नक्काशी व बेलबूटों के लिये रंगीन संगमरमर व कुछ अन्य रंगीन पत्थरों का प्रयोग किया गया है। यह नक्काशी व बेल बूटे एकदम जीवंत लगते हैं। यह भारत भर में कहीं नहीं दिखते हैं। पूर्ण होने पर इस समाधि पर एक नक्काशीकृत गुम्बद शिखर के साथ एक महाद्वार होगा। इसे कभी-कभार दूसरा ताज भी कहा जाता है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें