दलिया सीरा
दलित सीरा राजस्थान और गुजरात का एक मीठा पकवान या मिठाई है। यह पके हुए गेहूं के साथ तैयार किया जाता है, जिसे सिर्फ दलिया भी कहा जाता है।[1]
और ये भी पढ़ें:- गेहूं का दलिया खाने के 7 बड़े फायदे Archived 2023-10-18 at the वेबैक मशीन
सामग्री
संपादित करेंदलिया का सीरा में निम्न सामग्री की जरुरत पड़ती है, पके हुए गेहूं (दलिया), गुड़, मक्खन ( घी ), पानी, दूध, इलायची पाउडर (इलाइची), छोटे नारियल के टुकड़े।
बनाने की विधि
संपादित करेंदलिया का सीरा बनाने में एक कढाई में घी डालकर उसमें दलिया को भूनना पड़ता है और तब तक भूना जाता है जब तक उसका रंग सुनहरा न हो जाए। फिर उसमें पानी डालकर आंच आने का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद इसमें गुड़ या चीनी डाल दी जाती है। ज्यादा स्वादिष्ट के लिए इलायची औरनारियल के टुकड़े भी मिला सकते है।[2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Dalia sheera cracked wheat halwa recipe, lapsi, daliya, broken wheat". vegetarian Cooking Recipes Tips. मूल से 5 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 मई 2018.
- ↑ "Indian Recipes | Broken Wheat or Daliya Sheera". www.vegfoodrecipe.com (अंग्रेज़ी में). मूल से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 मई 2018.