दिल्ली श्रेणी के विनाशक पोत

दिल्ली श्रेणी के विनाशक पोत भारतीय नौसेना के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इनका श्रेणीकरण "निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पोत" के रूप में किया जाता है। 2014 में कोलकाता श्रेणी के पोतों के शुभारंभ तक ये स्वदेश में डिज़ाईन व निर्मित किए जाने वाले ये सबसे बड़े युद्धपोत थे। इन पोतों का निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक्स लिमिटेड में हुआ।[1]

नाम नं० शामिल करने की तिथि
मैसूर डी 60 04 जून 1993
दिल्ली डी 61 15 नवम्बर 1997
मुम्बई डी 62 22 जनवरी 2001


सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 4 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014.