दूध तलाई झील

यह झील राजस्तान के उदैपूर मे स्थित हैं |
(दुध तलाई झील से अनुप्रेषित)

दूध तलाई झील जो कि एक झील या छोटा तालाब है जो भारतीय राज्य राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित है यह महाराणा फ़तेह सिंह के निवास स्थान शिव पैलेस और पिछोला झील के निकट स्थित है। यह झील महाराणा प्रताप हवाई अड्डा से लगभग २४ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जबकि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन और उदयपुर सिटी बस डिपो से मात्र ४ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

दूध तलाई झील
Location of the lake in India.
Location of the lake in India.
दूध तलाई झील
स्थानउदयपुर, राजस्थान
निर्देशांक24°34′06″N 73°41′05″E / 24.5684295°N 73.6847684°E / 24.5684295; 73.6847684निर्देशांक: 24°34′06″N 73°41′05″E / 24.5684295°N 73.6847684°E / 24.5684295; 73.6847684
प्रकारताजे पानी की झील
द्रोणी देशभारत
अधिकतम लम्बाई0.5 km
अधिकतम चौड़ाई1.0 km
सतही क्षेत्रफल1.5 km²
अधिकतम गहराई9 m
बस्तियाँउदयपुर

इस झील तक पहुँचने के लिए बाहर से कई ट्रेनें आती रहती है जो उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकती है[1] जबकि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा भी है तो लोग हवाई जहाज द्वारा भी पहुँचते हैं।

माणिक्य लाल वर्मा उद्यान

संपादित करें

माणिक्य लाल वर्मा उद्यान जो (दूध तलाई उद्यान) के नाम से जाना जाता है जो पिछोला झील और दूध तलाई झील की शोभा बढ़ाते हैं। इसका निर्माण उदयपुर नगर परिषद ने सन १९९५ में करवाया था। यहां उद्यान तक पहुँचने तक सीढियां भी बनाई गयी है ताकि सरलता से पहुंचा जा सके साथ ही सबसे ऊपर करणी माता का मन्दिर भी है जिसमें करणी माता की मूर्ती भी है।

पंडित दीन दयाल उद्यान पार्क

संपादित करें

इनके अलावा यहां एक छोटा उद्यान पार्क भी है जो पंडित दीन दयाल उद्यान पार्क नाम से जाना जाता है इसकी देख रेख अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ,उदयपुर करता है।

रस्सी का मार्ग

संपादित करें

यहाँ पर एक रस्सी का मार्ग भी है जो पंडित दीन दयाल उद्यान पार्क के शीर्ष भाग पर स्थित है यह लगभग ५०० मीटर ऊंचा है। यह मोनो केबल का बनाया गया जिसपर महज ४ मिनट की सवारी की जाती है और पूरे शहर को ऊपर से अच्छे से देख सकते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Doodh Talai Lake" [दूध तलाई झील]. मूल से 4 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जनवरी 2017.