दो दिल बंधे इक डोरी से एक भारतीय टेलीविज़न धारावाहिक है जिसका प्रथम प्रसारण 12 अगस्त 2013 को हुआ था। यह ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात्रिकालीन समय में प्रसारित किया जाता था। इसके समापन के बाद इसके स्थान पर जमाई राजा नामक धारावाहिक आरंभ हुआ है।[1]

दो दिल बंधे इक डोरी से
शैलीरोमांस एवं ड्रामा sovendra
लेखकज़मा हब़ीब
निर्देशकहेमन्त प्रभु
रचनात्मक निर्देशकइन्द्रजीत मुखर्जी
प्रस्तुतकर्ताज़ी टीवी
अभिनीतनीचे देखें
प्रारंभ विषयदो दिल बँधे... बँधे इक डोरी से
सीजन की सं.1
उत्पादन
उत्पादन स्थानमुंबई
प्रसारण अवधिलगभग 24 मिनट
उत्पादन कंपनीफिल्म फार्म इंडिया
मूल प्रसारण
नेटवर्कज़ी टीवी
प्रसारण12 अगस्त 2013 –
1 अगस्त 2014

मुख्य पात्र

संपादित करें
  • अरहान बहल – रघु सेहारिया[2]
  • मानसी श्रीवास्तव – शिवानी राना सेहारिया[3][4]
  • यशश्री मासुरकर – सुमित्रा
  • रुचा गुजराती – महिमा जसवंत राना
  • अंजु महेन्द्रु – रेणुका
  1. "दो दिल बँधे एक डोरी से". मूल से 21 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अगस्त 2014.
  2. "अरहान बहल ...डोरी से में—इंडिया टाइम्स". 4 अगस्त 2013. मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अगस्त 2014.
  3. "मानसी श्रीवास्तव ...डोरी से में—डीएनए इंडिया". अभिगमन तिथि 6 अगस्त 2014.
  4. "अरहान बहल एवं मानसी श्रीवास्तव साथ-साथ—इंडिया टाइम्स". अभिगमन तिथि 6 अगस्त 2014.[मृत कड़ियाँ]