नदी निर्मित भू-आकृतियां

जब वाही जल एक निश्चित रूप में ऊंचाई से निचले ढाल पर गुरुत्वाकर्षण के कारण प्रवाहित होता है अपरदण, परिवहन तथा निक्षेप. नदी द्वारा निर्मित स्थलाकृतियां Archived 2021-03-22 at the वेबैक मशीन बहुत महत्व पूर्ण होती है V आकार की घाटी--

                          नदी अपनी तली को काट के गहरा करती है जिससे नदी की गहराई हमेशा बढ़ती जाती है।तथा घाटी का आकार अंर्गेजी के Vआकार के समान हो जाती है। इनको दो वर्गों मे बाँटा गया। 
1.गार्ज         2. कैनियन

जल प्रपात तथा क्षिप्रिका--

                                    जब किसी स्थान पर नदी का जल अधिक ऊँचाई से सीधे अत्यधिक वेग से नीचे की ओर गिरता है तो उसे जल प्रपात कहते है।इनके प्रकार निम्न है।

1.सोपानी 2.भ्रश 3.नदी की लटकती धाटी वाला 4.सरिता अपहरण वाला

नदी वेदिकाये--

नदी विसर्प--

जलोढ पंक--

नदी डेल्टा --

              1.चापाकार डेल्टा      2.पंजा डेल्टा      3.ज्वारनमुखी डेल्टा      4.पालियुक्त डेल्टा      5.अवरोधक डेल्टा      6.परित्यक्त डेल्टा