नर्मदा एक्स्प्रेस ८२३३
(नर्मदा एक्स्प्रेस 8233 से अनुप्रेषित)
नर्मदा एक्स्प्रेस 18233 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन इंदौर जंक्शन बीजी रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:INDB) से 05:00PM बजे छूटती है और बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:BSP) पर 05:50PM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 24 घंटे 50 मिनट।
इसी तरह यह ट्रेन (18234 नर्मदा एक्सप्रेस ) प्रतिदिन सुबह 10:40 को बिलासपुर से छूटती है जो दूसरे दिन 10:50 पर इंदौर पहुँचती है , नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर को इंदौर से सीधे जोड़ने वाली एकमात्र प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन है