नादिरा

भारतीय अभिनेत्रि

नादिरा (जन्म: 5 दिसंबर, 1932 निधन: 9 फरवरी, 2006) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थी।

नादिरा

नादिरा
जन्म 5 दिसम्बर 1932
मौत फ़रवरी 9, 2006(2006-02-09) (उम्र 73 वर्ष)
पेशा अभिनेत्री

नादिरा ने अधिकतर फ़िल्मों में नेगेटिव रोल किए। किसी ज़माने में हिंदी फ़िल्मी दुनिया में 'मुड़ मुड़ के न देख गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं नादिरा का गुरूवार को निधन हो गया। 1952 में महबूब ख़ान की 'आन' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली नादिरा कुछ समय से बीमार थीं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था।

पचास और साठ के दशक में नादिरा की शोहरत आसमान पर थी और राजकपूर की 'श्री चार सौ बीस' के एक गाने के बाद से तो उन्हें 'मुड़ मुड़ के न देख गर्ल' ही कहा जाने लगा था।

नादिरा की प्रमुख फ़िल्में

संपादित करें
  • आन
  • श्री चार सौ बीस
  • दिल अपना और प्रीत पराई
  • पाकीज़ा
  • जूली
  • सागर
  • तमन्ना

75 वर्षीय नादिरा काफ़ी समय से मुंबई में अकेली ही रह रही थीं लेकिन उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया.

जिस आख़िरी फ़िल्म में वह नज़र आई थीं वह थी मंसूर ख़ान की वर्ष 2000 में रिलीज़ हुई 'जोश'.

उससे पहले दर्शकों ने उन्हें पूजा भट्ट की फिल्म 'तमन्ना' में बहुत सराहा था।

नादिरा ने अधिकतर नेगेटिव भूमिकाएँ निभाईं लेकिन एक ज़माना था जब दर्शक उनके नाम से फ़िल्म देखने जाते थे।

कुल मिलाकर नादिरा ने 63 फ़िल्मों में अभिनय किया जिनमें श्री चार सौ बीस, दिल अपना और प्रीत पराई, पाकीज़ा, जूली और सागर जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2000 जोश
1997 तमन्ना
1991 झूठी शान
1985 सागर
1983 एक बार चले आओ
1983 तकदीर
1982 रास्ते प्यार के
1982 अशान्ति
1981 आस पास
1981 दहशत
1980 स्वयंवर
1979 बिन फेरे हम तेरे
1978 नौकरी लिली
1977 आप की खातिर
1977 डार्लिंग डार्लिंग
1977 आशिक हूँ बहारों का
1976 भँवर शारदा देवी
1975 जूली
1975 कहते हैं मुझको राजा
1974 फ़ासला
1974 इश्क इश्क इश्क
1973 प्यार का रिश्ता
1972 एक नज़र
1972 राजा जानी
1971 पाकीज़ा
1970 इश्क पर ज़ोर नहीं
1970 बॉम्बे टॉकीज़ अंजना देवी
1969 जहाँ प्यार मिले
1969 इन्साफ का मन्दिर
1969 द गुरु गणिका
1968 सपनों का सौदागर
1966 हम कहाँ जा रहे हैं
1960 दिल अपना और प्रीत पराई कुसुम
1960 काला बाज़ार
1958 पुलिस
1956 पॉकेटमार
1955 श्री ४२० माया

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें