नादिरा बानू बेगम

मुग़ल राजकुमारी

नादिरा बानू बेगम (१४ मार्च १६१८- ६ जून १६५९) एक मुग़ल शहज़ादी (राजकुमारी) तथा पाँचवें मुग़ल शासक शाहजहाँ के सबसे बड़े बेटे तथा राजकुमार दारा शुकोह की पत्नी थीं।[1] १६५९ ईस्वी में पति के मारे जाने के कुछ महीनों बाद नादिरा की भी मृत्यु हो गयी।

नादिरा बानू बेगम
मुग़ल साम्राज्य की शहज़ादी
राजकुमारी नादिरा बानू बेगम का चित्र
जन्म14 मार्च 1618
मेड़ता, राजस्थान, भारत
निधन6 जून 1659(1659-06-06) (उम्र 41 वर्ष)
बोलन दर्रा, पाकिस्तान
समाधि
जीवनसंगीदारा शुकोह
संतानसुलेमान शिकोह
मुमताज़ शिकोह
सिफिर शिकोह
जहाँज़ेब बानू बेगम
घरानातैमूरी (जन्म से)
पितासुल्तान परवेज़ मिर्ज़ा
माताजहानबानू बेगम
धर्मइस्लाम
  1. वोगेल, जे॰ हचिसन, जे॰ फ (1994). History of the Panjab hill states. नई दिल्ली, भारत: एशियन एजुकेशनल सर्विस. पृ॰ 257. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9788120609426.