नानाभाऊ पटोले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं। २०१४ के चुनावों में वे महाराष्ट्र के भन्डारा-गोंदिया से तत्कालीन सरकार के नागरी उड्डयन मंत्री श्री प्रफुल पटेल को पराजित कर निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं। प्रधानमंत्री दत्तक ग्राम योजना अर्थात किसी गाव को गोद लेकर उसका समग्र विकास करने हेतु नानाभाऊ ने तुमसर तहसील के बघेड़ा गांव को गोद लिया है। [1] [2]

नानाभाऊ पटोले

सांसद - भन्डारा-गोंदिया , महाराष्ट्र
कार्यकाल
2014 से 2019

राष्ट्रीयता भारतीय

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 15 सितंबर 2014.
  2. "Constituencywise-All Candidates". मूल से 18 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मई 2014.