नालन्दा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
नालन्दा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) पटना में स्थित एक चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिकित्सा अनुसंधान का सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना १९७० में की गयी थी। यह कंकड़बाग में स्थित है।
इस महाविद्यालय के प्रत्येक बैच में १०० छात्र लिये जाते हैं। यह एक स्ववित्तपोषित संस्थान है और Bihar University of Health Sciences से सम्बद्ध है। यह भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यताप्राप्त है। यहाँ पर मेडिसिन और दन्त शल्यचिकित्सा में विशेषज्ञता के साथ स्नातक स्तर की शिक्षा का प्रावधान है।
मै अपना बच्चा लेकर के गया था तो लौटा दिया गया
27-10-2024 को मैने पुर्जा भी कटवाया
बच्चा का नाम - गोलू कुमार
पीता - सोनेलाल कुमार है
घर - पुरषोत्तमपुर (राघोपुर,वैशाली)
पुर्जा बच्चा वाड का डाक्टर ने छिन भी लिया
तो मै प्रायवेट हास्पिटल मे ले आया
Nmch thik nahi hai
आप लोग जांच भी कर सकते है
मै तैयार हु