निर्मल (सम्प्रदाय)
निर्मल (गुरुमुखी में : ਨਿਰਮਲੇ) सिख संन्यसियों का एक सम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय के अनुयायियों का विश्वास है कि सनातन निर्मल सिख परम्परा का प्रवर्तन गुरु गोविन्द सिंह जी ने उस समय किया था जब उन्होंने पाँच सिखों को संस्कृत और वेदान्त का अध्ययन करने के लिये वाराणसी भेजा था।