निशान ऊतक
निशान अथवा निशान ऊतक (scar tissue) तंतुमय ऊतक का क्षेत्र है जो चोट के बाद सामान्य त्वचा को प्रतिस्थापित करता है। निशान त्वचा में घाव भरने की जैविक प्रक्रिया का परिणाम है एवं यह अन्य अंगों एवं ऊतकों भी समान रूप से होता है। अतः उपचारात्मक प्रक्रिया का प्राकृतिक भाग है। कुछ बहुत छोटी क्षतियों के अतिरिक्त सभी तरह घाव कुछ (यथा दुर्घटना, रोग अथवा शल्यचिकित्सा के पश्चात्) हद तक इसी प्रक्रिया से जुड़े होते हैं। इसका एक अपवाद वो जानवर हैं जिसमें इस प्रक्रिया के बिना ही ऊतकों को पुनः निर्मित करने की क्षमता होती है।
निशान ऊतक उसी तरह की प्रोटीन से बना होता है जिसको ठीक करना है लेकिन इसका तंतुमय निर्माण अलग होता है।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ शेर्राट, जोनाथना ए॰ (2010). "Mathematical Modelling of Scar Tissue Formation". डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथेमेटिक्स, हेरियट-वॉट विश्वविद्यालय. अभिगमन तिथि 4 मार्च 2023.
This is composed of the same main protein (collagen) as normal skin, but with differences in details of composition. Most crucially, the protein fibres in normal tissue have a random (basketweave) appearance, while those in scar tissue have pronounced alignment in a single direction.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंScars से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है। |