नीरज डांगी भारतीय राजनीतिज्ञ एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं। वर्तमान में वे राजस्थान से राज्य सभा में सांसद हैं।[1][2] इनके पिता दिनेश राय डांगी लम्बे समय तक पाली जिले की देसूरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

नीरज डांगी

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
19 जून 2020
चुनाव-क्षेत्र राजस्थान

जन्म 4 फ़रवरी 1970 (1970-02-04) (आयु 54)
जयपुर, राजस्थान, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जीवन संगी डॉ. प्रीति सोनी
धर्म हिंदू


  1. "राजस्थान से ये 3 नेता पहुंचे राज्यसभा, केसी वेणुगोपाल, नीरज डांगी और राजेंद्र गहलोत विजयी घोषित". Navbharat Times. अभिगमन तिथि 2020-06-19.
  2. PTI (2020-06-19). "Congress wins 2 Rajya Sabha seats, BJP gets 1 from Rajasthan". ThePrint (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-06-19.