नूर बानो (राजनीतिज्ञ)

भारतीय राजनीतिज्ञ

बेगम नूर बानो ने भारतीय संसद के निचले सदन ग्यारहवीं लोक सभा और तेरहवीं लोक सभा में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनी गईं।

बेगम नूर बनो

चुनाव-क्षेत्र रामपुर

जन्म 11 नवम्बर 1939 (1939-11-11) (आयु 85)
भिवानी, पंजाब, ब्रिटिश भारत
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस
जीवन संगी सय्यद ज़ुल्फिक़ार आली खान