नोखड़ा राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के गुड़ामालाणी विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक तहसील हैं। जो को बाड़मेर जिला मुख्यालय से केवल 40 किलोमीटर दूर स्थित हैं।

नोखड़ा
—  तहसील  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला बाड़मेर
जनसंख्या 9,100
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

• 41 मीटर (135 फी॰)

निर्देशांक: 25°17′N 71°22′E / 25.28°N 71.37°E / 25.28; 71.37

नोखड़ा, गुड़ामालानी विधानसभा का तीसरा सबसे बड़ा कस्बा हैं, यह पंचायत समिति योग्य होते हुए भी तुष राजनीति की वजह से एक छोटा सा गांव आडेल को पंचायत समिति बनाया गया !

तहसील नोखड़ा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 12 पटवार मण्डल एवं 113 राजस्व ग्राम शामिल हैं ।

नोखड़ा में राजकीय महाविद्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वृद्धावस्था हॉल, बिजली घर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा 2 निजी विद्यालयें हैं।