बृजभूषण काबरा

भारतीय संगीतज्ञ (गिटारिस्ट) (जन्म:1937)
(पंडित बृजभूषण काबरा से अनुप्रेषित)

पंडित बृजभूषण काबरा(जन्म:१९३७) भारतीय संगीतज्ञ (गिटारिस्ट) हैं। ये जोधपुर के एक प्रख्यात संगीतज्ञ परिवार में जन्में थे। इनके पिता ने प्रसिद्ध सितारवादक अली अकबर खां के पिता मास्टर इनायत खां से सितार सीखा था। शास्त्रीय संगीत में बाल्यकाल में रुचि ना होने पर भी इन्हें अपने पिता और भ्राता से संगीत का सान्निध्य मिला। इनके भ्राता अली अकबर खां के शिष्य थे, जिनके सथ पंडित जी कई बार उनके कार्यक्रम देखने गये थे।

इन्होंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में हवाइयन गिटार का प्रयोग आरंभ किया।

डिस्कोग्राफ़ी

संपादित करें
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित शिवकुमार शर्मा के साथ)
  • टू राग मूड्स
  • एक्ज़ोटिक साउण्ड्स ऑन गिटार
उस्ताद जाकिर हुसैन के संग तबला पर।
  • गिटार
  • जुगलबंदी
  • ल्योर ऑफ द डेज़र्ट
  • १९८० में इन्हें गुजरात राज्य सम्मान मिला।

सन्दर्भ और बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें