पद्मिनी (फ़िल्म अभिनेत्री)

पद्मिनी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं। अपनी बड़ी बहन ललिता तथा छोटी बहन रागिनी के साथ इनकी एक नृत्य तिगड़ी थी जो ट्रैवैन्कोर सिस्टर्स (ट्रैवैन्कोर बहनें) के नाम से हिन्दी फ़िल्मों में काफ़ी प्रसिद्ध हुयी।

पद्मिनी रामचंद्रन
जन्म पद्मिनी
12 जून 1932[1]
तिरुवनन्तपुरम, ट्रैवैन्कोर
मौत सितम्बर 24, 2006(2006-09-24) (उम्र 74 वर्ष)
चेन्नई, तमिल नाडु, भारत
धर्म हिन्दू
जीवनसाथी रामचंद्रन

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1982 दर्द का रिश्ता
1970 मेरा नाम जोकर
1969 भाई बहन
1969 चंदा और बिजली
1966 अफ़साना
1965 काजल भानू
1962 आशिक
1960 बिन्दिया
1960 जिस देश में गंगा बहती है कम्मो
1960 कल्पना कल्पना
1958 रागिनी
1958 अमर दीप रूपा
1957 पायल कमला
1957 परदेसी
1951 बहार माल्ती

बतौर निर्देशक

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1989 मोहब्बत का पैगाम

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें
  1. "Front Page : Queen of Tamil cinema no more". Chennai, India: The Hindu. 2006-09-26. मूल से 3 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १५ जुलाई २०१३.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें