पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना जो कि (जन -श्री बीमा योजना) के नाम से भी जानी जाती है। यह एक भारत के राजस्थान राज्य की योजना है [1]। इस योजना का शुभारम्भ १४ अगस्त २००६ में जीवन बीमा निगम के माध्यम से किया गया था। इसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवार वालों के मुखिया [2] अथवा घर के कमाने वाले सदस्य को नि:शुल्क जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है।

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष २०१० - २०११ में ₹ १९३२.०० लाख जीवन बीमा निगम को उपलब्ध कराए थे।

यह भी पढ़ें : पन्नाधाय योजना की विस्तृत जानकारी

  1. दैनिक भास्कर. "पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के आवेदन मांगे". अभिगमन तिथि 23 जून 2016.[मृत कड़ियाँ]
  2. Pratapgarhnp. "पन्नाधाय जीवन अमृत योजना - Welcome to Nagar Parishad ..." मूल से 20 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जून 2016.