परम्परा
(परंपरा से अनुप्रेषित)
परम्परा लोगों या समाज के एक समूह के भीतर प्रतीकात्मक अर्थ या अतीत में कोई विशेष महत्व रखने वाले विश्वासों या व्यवहारों को कहते हैं। परम्पराएँ हजारों वर्षों तक बनी और विकसित हो सकती हैं। जबकि यह माना जाता है कि परम्पराओं का एक प्राचीन इतिहास होता है, कई परम्पराओं का कम समय में आविष्कार जानबूझकर किया गया होता है।
कई देशों में उन परम्पराओं को संरक्षित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं जिनके लुप्त होने का खतरा है। कई कारक परम्परा के के विनाश को बढ़ा सकते हैं, जिनमें औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और विशिष्ट सांस्कृतिक समूहों का आत्मसात या हाशिए पर आ जाना शामिल है। प्रथागत उत्सव और जीवन शैली उन परम्पराओं में से हैं जिन्हें संरक्षित करने की मांग की जाती है।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "काठी परंपरा को निभा रहे डाकिए:शिव-पार्वती के विवाह महोत्सव की घर घर दे रहे सूचना". Retrieved 13 फरवरी 2024.
{{cite news}}
: Check date values in:|accessdate=
(help)