परजन्य, पर्जन्य या पार्जन्य, वृष्णिवंशी यादव राजा देवमीढ़ के पुत्र और शूरसेन के भाई थे। वह कृष्ण के दादा और महाराज नंद के पिता भी थे।

परजन्य
व्यक्तिगत जानकारी
शीर्षकमहाराज
परिवारपिता
  • देवमीढ़
भाई
जीवनसाथीवरेयसी

परजन्य ने वरेयसी नामक स्त्री से विवाह किया था जिससे उपनंद, अभिनंद, नंद, सुनंद, नंदन पांच पुत्रों तथा नंदिनी कन्या का जन्म हुआ।