भौतिकी और तरल यांत्रिकी में परिसीमा स्तर (Boundary Layer)[1] श्यान तरल की उस परिसीमा को कहते हैं जहाँ श्यानता का प्रभाव सार्थक हो। पृथ्वी के वायुमण्डल का वायुमण्डलीय परीसीमा स्तर पृथ्वी की सतह है।[2]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जून 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 26 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जून 2015.