पाकड़, पिलखन या पकड़िया भारतवर्ष में बहुतायत से पाया जाने वाला एक हराभरा वृक्ष है। इसे अंग्रेजी में Ficus virens, असमिया में पकोड़ी, बांग्ला में পাকুড় (पाकुड़), गुजराती में પેપરી (पेपरी), उर्दू में پاکڙيا (पकड़िया), तमिल में சிற்றால் (चिर्रल), तेलुगू में జువ్వి (ज़ुब्बी), मलयालम में ചെറള (चेरल), कन्नड़ में ಬಸರಿಮರ (बसरीमारा), मराठी में लघुपिंपरी, पंजाबी में जंगली पीपली, उड़िया में गस्ती (छत्तीसगढ़), नेपाली में सेतो काब्रो,पाँखुरि, मणिपुरी में চিঙ হৈবোঙ (छिंग हेवोंग) तथा संस्कृत में पर्कटी, भिदुरः, दृढप्रारोहः, हृस्वपर्ण, मंगलछायः, प्लक्ष या रामअंजीर कहते हैं।

पाकड़
पाकड़, कर्टेन फ़िग, अथेर्टन टेबललैण्ड
वैज्ञानिक वर्गीकरण edit
Unrecognized taxon (fix): Ficeae
Genus: Ficus
जाति: F. व. (virens)
द्विपद नाम
Ficus वाईरेन्स (virens)
Aiton
पर्यायवाची

Ficus infectoria (Miq.) Miq.

चित्रदीर्घा

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें