पाकिस्तान, भारत

भारत के बिहार राज्य का एक गाँव

पाकिस्तान उर्दू: پاکِستان नाम का यह गांव बिहार के उत्तर-पूर्व में स्थित पूर्णिया जिले के जिला मुख्यालय पूर्णिया शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में आता है। गांव 'पाकिस्तान' में 250 से ज्यादा लोग निवास करते हैं और यहां 100 से अधिक मतदाता हैं।[1]

पाकिस्तान
गांव
देश भारत
राज्यबिहार
जिलापूर्णिया
भाषाएँ
 • आधिकारिकमैथिली, हिन्दी
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)

सबसे मजेदार यह है कि इस गांव में मुस्लिम समुदाय का एक भी घर नहीं है। सभी परिवार संथाल आदिवासियों के हैं। इस पाकिस्तान में एक भी मस्जिद नहीं है। सरकारी रिकार्ड में भी इस गांव का नाम पाकिस्तान है। 1947 में विभाजन के तुरंत बाद ही इसका नाम पाकिस्तान रख दिया गया था। इस गांव में रहने वाले अधिकांश मुस्लिमों ने बंटवारे के समय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) जाना पसंद किया था, उनकी याद में इस गांव का नाम पाकिस्तान दे दिया। इस पाकिस्तान में गरीबी और निरक्षरता है। 31.51 प्रतिशत साक्षरता वाले पूर्णिया जिले के इस गांव में शायद ही कोई साक्षर मिल जाए। गांव तक न तो सड़क है न ही कोई स्कूल या अस्पताल।[2]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 14 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अप्रैल 2014.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 14 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अप्रैल 2014.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें