पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस

पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस (उर्दू: پاکستان انٹرنیشنل ایئر لائنز; प्रायः जिसे पी॰आई॰ए॰ ; या पाकिस्तान इन्टरनेशनल भी कहा जाता है), पाकिस्तान सरकार की राज्य-स्वामित्त्व वाली ध्वजवाहिका वायुसेवा है।[2] Once regarded as Asia's best airline,[3] कम्पनी का मुख्यालय जिन्नाह अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र, कराची में स्थित है।[4] और यह एशिया, यूरोप एवं उत्तरी अमरीका के 24 अन्तर्देशीय एवं 38 अन्तरराष्ट्रीय गन्तव्यों को वायुसेवा देती है।[5] इसका प्रमुख केन्द्र (हब) कराची में अल्लामा इकबाल अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र एवं बेनज़ीर भुट्टो अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र, रावलपिण्डी/इस्लामाबाद में स्थित है।

पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस
IATA
PK
ICAO
PIA
कॉलसाइन
PAKISTAN
स्थापना 1946 (ओरियंट एयरवेज़ के रूप में)
प्रमुख शहर
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. पी.आइ.ए अवार्ड्स प्लस+
सहयोगी
  • रूज़्वेल्ट होटल
  • स्क्राइब होटल
  • स्काई रूम्स प्रा. लि.
  • पी॰आई॰ए॰ इन्वेस्ट्मेन्ट्स लि.
बेड़े का आकार 39 (+5 ऑर्डर्स)
गंतव्य 59 कार्गो सहित
कंपनी का नारा "ग्रेट पीपल टु फ़्लाइ विद"
मातृ कंपनी रक्षा मन्त्रालय (पाकिस्तान सरकार)[1]
मुख्यालय जिन्नाह अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र
कराची, पाकिस्तान
जालस्थल piac.com.pk
  1. "Annual Report 2006 (Part-I)" (PDF). Pakistan International Airlines. 2007-04-03. मूल से 9 जुलाई 2012 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2007-08-14.
  2. "Contact Us Archived 2010-09-14 at the वेबैक मशीन." Pakistan International Airlines. Retrieved on 4 अगस्त 2009.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 10 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अक्तूबर 2012.
  4. "Contact Us Archived 2010-09-14 at the वेबैक मशीन." Pakistan International Airlines. Retrieved on 23 फ़रवरी 2010
  5. "Directory: World Airlines". Flight International. 2007-04-10. पृ॰ 61.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें