पालरुवी जलप्रपात

झरना

पालरुवी जलप्रपात भारत के केरल राज्य के कोल्लम ज़िले में स्थित कल्लड़ा नदी के मार्ग में स्थित एक जलप्रपात है। यह भारत का ३२वाँ सबसे ऊँचा जलप्रपात है।

पालरुवी जलप्रपात
പാലരുവി വെള്ളച്ചാട്ടം
Palaruvi Falls
पालरुवी जलप्रपात
अवस्थितिआर्यनकावु, कोल्लम ज़िला, केरल, भारत
प्रकारखरदुम
कुल ऊँचाई91 मीटर (299 फीट)
प्रपात संख्या1
जलमार्गकल्लड़ा नदी

नामोत्पत्ति

संपादित करें

मलयालम और तमिल भाषाओं में "पाल" का अर्थ "दूध" और "अरुवी" का अर्थ "नदी" या "झरना" है। "पालरुवी" का मतलब "दूध का झरना" है।[1]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Palaruvi, Kollam". मूल से 26 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-06-26.