पिथौरा (Pithora) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुन्द ज़िले में स्थित एक नगर है। [1][2]

पिथौरा
Pithora
पिथौरा is located in छत्तीसगढ़
पिथौरा
पिथौरा
छत्तीसगढ़ में स्थित
निर्देशांक: 21°16′N 82°31′E / 21.27°N 82.52°E / 21.27; 82.52निर्देशांक: 21°16′N 82°31′E / 21.27°N 82.52°E / 21.27; 82.52
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलामहासमुन्द ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल17,640
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड493551
वाहन पंजीकरणCG

चित्रकला

संपादित करें

पिथौरा अपने चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है। यहां राजा राइ और सेना आदि की तसवीर दीवाल पर बनाए जाते थे ये नगर प्राचीन काल से छत्तीसगढ़ जो की राजा अकबर के समय रतनपुर के नाम से जाना जाता था चित्रकला से प्रसिद्ध हुए।

पिथौरा में बहुत से प्राइवेट स्कूल है। गवर्नमेंट गर्ल स्कूल पहले पिथौरा महल के नाम से जाना जाता था यहाँ गवर्नमेंट रणजीत कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल है जहां बहुत बड़ा प्ले ग्राउंड है। संविधान दिवस शाश्कीय स्कूल की तरफ से डांस कार्यक्रम होता है। गवर्नमेंट स्कूल में राजकीय रंजीत एग्रीकल्चर स्कूल और कन्याशाला प्रसिद्ध है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें