पीपावाव भारत देश में गुजरात प्रान्त में सौराष्ट्र एवम काठियावाड़ विस्तार में स्थित अमरेली जिले के राजुला के पास आया हुआ देश का सर्वप्रथम खानगी बंदरगाह है।

गुजरात पीपावाव पॉर्ट लिमिटेड (ऐ.पी.एम. टर्मिनल्स)
कंपनी प्रकारखानगी
कारोबारी रूप
BSE: 533248
NSEGPPL
उद्योगयातायात, बंदरगाह
स्थापित१९९६
मुख्यालयपीपावाव, अमरेली, गुजरात
प्रमुख लोग
Prakash Tulsiani (CEO)
Ravi Gaitonde (Chief operating officer (COO))
Hariharan Iyer (CFO)
Dinesh Lokapure (Head-Bulk Business)
C.K.Rajan (Head-Container Business)
मालिकA.P. Moller-Maersk Group
वेबसाइटhttp://www.pipavav.com

 प्राथमिक जानकारी 

संपादित करें

पीपावाव बंदरगाह गुजरात के दक्षिण-पश्विम तट पर राजुला से २० कि.मि., महुवा से ४२ कि.मि., और भावनगर से १४० कि.मि. की दूरी पे अमरेली जिले में स्थित है। कन्टेईनर्स, माल एवम घन-प्रवाही पदार्थों की आयात-निर्यात यहा से होती है। विश्व के बडे कन्टेईनर टर्मिनल में से एक ए.पी.एम. टर्मिनल इनके प्रयोजक है। वाहनो की सामूहीक यातायात के लीए रॉ रॉ यार्ड की सुविधा है। [1]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अक्तूबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें