पीरपैंती प्रखण्ड (भागलपुर)

पीरपैंती भागलपुर, बिहार का एक प्रखण्ड है।

पीरपैंती
—  प्रखण्ड  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला भागलपुर
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://bhagalpur.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°09′N 87°01′E / 25.15°N 87.02°E / 25.15; 87.02

जनसांख्यिकी

संपादित करें

आदर्श स्थल

संपादित करें

दाता शाह कमाल की पीरपैती पहाड के ऊपर गंगा नदी के सटे दररगाह। शहंशाही मस्जिद।

यहा की शिक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है यहां सरकारी स्कूल की स्थिति बहुत ही खराब है जिससे गरीब बच्चे गरीब माता-पिता अपने बच्चे को गांव में ही प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं प्राइवेट कोचिंग संस्थान भी सही समय पर सिलेबस पूरा नहीं कर पाते कुछ कोचिंग संस्थानों में तो सिलेबस पूरा हो भी नहीं पाता। यहां के पब्लिक मैं इंफॉर्मेशन गैप बहुत ज्यादा है जिससे वे जागरूक नहीं है।

2019 से बाखरपुर पूर्वी पश्चिमी पंचायत और मोहनपुर में एक organisation फ्यूचर क्रिएशन काम कर रही है जो लोगों में जागरूकता लाने, स्टूडेंट्स में उनकी स्पीड अप बढ़ाने,मनोबल बढ़ाने इत्यादि पर काम कर रही है जो रौशन कुमार हिंदू के द्वारा संचालित किया जाता है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें