सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय देइजर जोधपुर यह विश्वविद्यालय 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और इसी संस्थान के पहले कुलपति श्री महेंद्र कुमावत के द्वारा खोला गया। यह पूरे भारतवर्ष में दूसरा विश्वविद्यालय है पहला विश्वविद्यालय गुजरात में 2011 में गुजरात सरकार द्वारा खोला गया। जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट पुलिस तैयार करना है ताकि समाज में फ़ैल रहे साइबर क्राइम को कम करना है इसके लिए यहाँ अपराधशास्त्र और साइबर सिक्यूरिटी जैसे कोर्स चलाये जा रहे हैं वही साथ ही साथ सिविल सर्विसेस की तैयार भी कराई जाती है।इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कही बार सहारा है और इसके लिए मंगोलिया देश के दौरे पर हुए संधि में वहाँ यानी मंगोलिया के प्रतिभाशाली बॉर्डर गॉर्ड फ़ोर्स के कुछ ऑफिसर्स को साइबर में एक्सपर्ट किया जाएगा और इन मंगोलियन ऑफिसर्स में 2015 में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।साथ ही साथ यहाँ देश की कही प्रतिभाशाली हस्तियां ने भी दस्तक दी है। तीन सालो के छोटे से समय में इस विश्वविद्यालय में बहुत नाम कमाया है और अब जल्द ही यह विश्वविद्यालय केंद्र सरकार की सम्पति बन जायेगी।और गुजरात पुलिस विश्वविद्यालय की तरह जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय को भी जल्द ही पुलिस सेवा में आरक्षण मिलना तय है।