पुष्पकमल दाहाल (जन्म:११ दिसम्बर १९५४), जिन्हें नेपाली राजनीति में प्रचंड नाम से संबोधित किया जाता है, वह नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे । 3 अगस्त 2016 को वे दूसरी बार इस पद पर आसीन हुए ।[1]

पुष्पकमल दाहाल
Prachanda 2009.jpg

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
26 डिसेम्बर 2022
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी
पूर्वा धिकारी शेर बहादुर देउवा
पद बहाल
3 अगस्त 2016 – 7 जुन 2017
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी
पूर्वा धिकारी खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
उत्तरा धिकारी शेर बहादुर देउवा
पद बहाल
15 अगस्त 2008 – 25 मई 2009
राष्ट्रपति राम बरन यादव
पूर्वा धिकारी गिरिजा प्रसाद कोइराला
उत्तरा धिकारी माधव कुमार नेपाल

सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
मई 1999
पूर्वा धिकारी पद स्थापित

जन्म 11 दिसम्बर 1954 (1954-12-11) (आयु 68)
Dhikur Pokhari, नेपाल
जन्म का नाम पुष्पकमल दाहाल
राजनीतिक दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (Fourth Convention)
(Before 1983)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (Masal) (1983–1984)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल(Mashal) (1984–1991)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (Unity Centre) (1991–1994)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (Maoist-Centre) (1994–वर्तमान)
शैक्षिक सम्बद्धता त्रिभुवन विश्वविद्यालय

वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र अंग और जनमुक्ति सेना के शीर्ष नेता हैं। उन्हें नेपाल की राजनीति में १३ फ़रवरी १९९६ से नेपाली जनयुद्ध शुरु करने के लिए जाना जाता है जिसमें लगभग १३,००० नेपाली नागरिकों की हत्या होने का अनुमान लगाया जाता है। प्रचंड द्वारा मार्क्सवाद, लेनिनवाद एवं माओवाद के मिले जुले स्वरूप को नेपाल की परिस्थितियों में व्याख्यित करने को नेपाल में प्रचंडवाद के नाम से पुकारा जाने लगा है।

व्यक्तिगत जीवन एवं प्रारंभिक कैरियरसंपादित करें

 
श्री प्रचंड एक सभा को संबोधित करते हुए

ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म पुष्पकमल दाहालके रूपमें[2][3] कास्की जिले में हुआ था[4] जो काठमांडू से २४३ कि.मी. पश्चिम हैंं ।[5][6][7] पुष्पकमल ने अपने भूमिगत जीवन में प्रचंड (नेपाली: प्रचण्ड) नाम लिया था । नेपाली भाषा तथा अन्य हिन्द-आर्य भाषा में प्रचंडका अर्थ भयंकर होता हैं ।[8] प्रचंड का ज्यादातर बचपन नेपाल के चितवन जिले में गुजरा। कहा जाता है कि प्रचंड के माता-पिता के उदार ब्राह्मण कुल से संबंध रखते थे एवं साधारण परिवार की तरह थे। श्री प्रचंड में चितवन में स्थित रामपुर के के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ऐंड एनीमल साइंस से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की, एवं कुछ समय तक ग्रामीण विकास के कुछ प्रोजेक्ट इत्यादि से जुडे रहे।.[9] १९८६ में श्री प्रचंड नेपाली कम्यूनिस्ट पार्टी के मशाल ग्रुप के महासचिव बने यही पार्टी बाद में नेपाल की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से मशहूर हुई। १९९० में नेपाल में लोकतंत्र की वापसी के बाद भी श्री प्रचंड भूमिगत रहे। इस समय तक उन्हें नेपाली राजनीति में ज्यादा पहचान हासिल नहीं हुई थी और पार्टी द्वारा होनेवाले कार्यो का श्रेय पार्टी के एक अन्य नेता डॉक्टर बाबुराम भट्टराई को मिलता रहा। परंतु श्री प्रचंड वैश्विक रूप से तब सुर्खियों में आये जब १९९६ में वे पार्टी के सशस्त्र विंग के सर्वेसर्वा बने।

सन्दर्भ सूचीसंपादित करें

  1. "भारत विरोधी रुख के लिए पहचाने जाने वाले प्रचंड नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गए". एनडीटीवी खबर. 3 अगस्त 2016. मूल से 16 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2016.
  2. "CPN Maoist Chairman Pushpa Kamal Dahal elected as 39th Prime Minister of Nepal". Xinhuanet. मूल से 5 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-12-13.
  3. "Prachanda elected Prime Minister of Nepal". The Hindu. मूल से 12 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-12-13.
  4. "Profile: Prachanda, from commander to prime minister." Archived 2016-10-22 at the Wayback Machine Chinaview.cn, 15 August 2008
  5. Nepali PM Prachanda Sworn In Archived 2018-11-07 at the Wayback Machine. English.cri.cn. Retrieved 3 September 2011.
  6. "It will be nostalgia time for Prachanda in India". मूल से 17 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अक्टूबर 2015.. news.indiainfo.com. 13 September 2008
  7. Prachanda’s family calls Archived 25 जुलाई 2011 at the Wayback Machine. Nepali Times. Retrieved 3 September 2011.
  8. "Prachanda". Encyclopædia Britannica. मूल से 5 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 July 2016. In 1980 Prachanda (a nom de guerre meaning “fierce”) was tasked with...
  9. उन्होंने गोरखा जिले में एक उच्च विद्यालय में कुछ समय तक अध्यापन कार्य भी किया। "व्हेयर माओइस्टस स्टिल मैटर" Archived 2008-01-16 at the Wayback Machine न्यूयॉर्क टाइम्स, ३० अक्टूबर, २००५

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें