पूरब और पश्चिम (1970 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

पूरब और पश्चिम 1970 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। उपकार के पश्चात भारत कुमार के रूप में यह उनकी दूसरी फिल्म थी जिसमें उनका साथ थे-विनोद खन्ना, अशोक कुमार, सायरा बानो. ओमप्रकाश. प्रेमचोपड़ा आदि।

पूरब और पश्चिम
चित्र:पूरब और पश्चिम.jpg
पूरब और पश्चिम का पोस्टर
निर्देशक मनोज कुमार
लेखक मनोज कुमार
निर्माता मनोज कुमार
अभिनेता मनोज कुमार,
विनोद खन्ना,
ओम प्रकाश,
प्रेम चोपड़ा,
अशोक कुमार,
लीला मिश्रा
प्रदर्शन तिथि
1970
देश भारत
भाषा हिन्दी

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

इस फिल्म में कल्याण जी आन्नद जी ने संगीत दिया था। परन्तु इसके पश्चात मनोज कुमार ने अपनी किसी भी फिल्म में उनको संगीतकार नहीं लिया।

रोचक तथ्य संपादित करें

पूरब और पश्चिम फिल्म के बनने के बाद इस फिल्म के गीतों को आल इन्डिया रेडियो से प्रसारित करवाने के लिए कल्याण जी आन्नद जी भाई को कहा गया। क्योंकि उन दिनों यह काम फिल्म के म्यूजिक डायरैक्टर करते थे और इस काम के पैसे देने पड़ते थे। जब काफी दिनों के पश्चात भी फिल्म के गीत रे़डियो पर सुनाई नहीं दिए तो मनोज कुमार ने इस बारे में कल्याण जी भाई से बात की तो पता लगा कि पैसे का पेमैंट ही नहीं किया गया था और कल्याण जी भाई के उत्तर से मनोज कुमार जी सन्तुष्ट नहीं थे और उन्होंने कहा कि यार अगर ऐसी बात थी तो पहले ही बता देते और उन्होंने फैसला कर लिया कि आगे से कभी भी कल्याण जी भाई के साथ काम नहीं करेॆगे और हुआ भी ऐसा ही। पूरब और पश्चिम के पश्चात उन्होॆने अपनी किसी भी फिल्म मेॆ कल्याण जी भाई का संगीत नहीं लिया।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें