पूर्वाधिकार शेयर (अंग्रेज़ी: Preferencial Share) शेयरों को पूर्वाधिकार शेयर कहा जाता है जिनको सामान्यतः दो पूर्वाधिकार प्राप्त होते हैं। कम्पनी द्वारा सर्वप्रथम इनको [1] लाभांश का भुगतान किया जाता है तथा लाभांश की दर निश्चित होती है। यदि भविष्य में कम्पनी का समापन होता है तो लेनदारों का भुगतान करने के बाद कम्पनी की सम्पतियों से वसूल की गई राशि में से इस श्रेणी के शेयर होल्डर को अपनी पूँजी शेयर होल्डर की तुलना में पहले प्राप्त करने का अधिकार होता है।

  1. "What is the difference between preference and ordinary shares अभिगमन तिथि: २३ अक्टूबर २०१६". मूल से 4 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अक्तूबर 2016.