पेटलावद

मध्य प्रदेश में नगर , भारत

पेटलावद (Petlawad) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के झाबुआ ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

पेटलावद
Petlawad
पेटलावद is located in मध्य प्रदेश
पेटलावद
पेटलावद
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 23°00′40″N 74°47′46″E / 23.011°N 74.796°E / 23.011; 74.796निर्देशांक: 23°00′40″N 74°47′46″E / 23.011°N 74.796°E / 23.011; 74.796
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलाझाबुआ ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल15,174
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड457773

यह कस्बा सितम्बर २०१५ को हुए एक भयंकर विस्फोट के कारण चर्चा में आया था जिसमें १०० से भी अधिक लोग मारे गये थे। यह मालवा क्षेत्र के अन्तर्रगत आता है। प्रमुख रेलवे स्टेशन बामनीया है जो पेटलावद से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पेटलावद से होकर गुजरात के लिए हाईवे निकलता है। पेटलावद में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित है, जहां पर महाशिवरात्रि व श्रावण सोमवार को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है और नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली जाति है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें