पैरा स्पेशल फोर्सेज़

(पैरा एसएफ से अनुप्रेषित)

पैरा स्पेशल फाॅर्स [1]भारत के स्पेशल फोर्सेज़ में से एक हैं, इसकी स्थापना भारतीय सेना के यूनिट के बतौर सन् 1965 में हुई थी।[2] पैरा कमांडोज़ बंधक बचाव (होस्टेज रेस्क्यू), आतंकवाद निरोध (काउंटर टेररिज्म), व्यक्तिगत बचाव (पर्सनल रिकवरी) में विशेष रूप से पारंगत किए जाते हैं। इनमें से लगभग सभी को इंडियन आर्मी के पैराशूट रेजिमेंट से भर्ती किया जाता है।

इनके द्वारा किए गए प्रमुख ऑपरेशन्स में 1971 और 1999 का पाकिस्तान युद्ध है। साथ ही ये 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी हिस्सा रहे चुके हैं।[3]

  1. "Indian Army Paratroopers, the elite soldiers guarding our country". Zee News (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-05-08.
  2. "Parachute Regiment". www.globalsecurity.org. अभिगमन तिथि 2023-05-08.
  3. "Welcome to The Parachute Regiment". web.archive.org. 2016-07-09. मूल से 9 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2023-05-08.