पोहरा देवी मंदिर भारत के महाराष्ट्र राज्य के वाशिम जिला के मनोरा तालुका में स्थित एक बंजारा समाज का प्राचीन मंदिर है। बंजारा काशी नाम से प्रसिध्द इस स्थल में माता जगदंबा देवी का भी मंदिर है। यहाँ बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक,धार्मिक गुरु संत सेवालाल महाराज तथा संत रामराव महाराज का समाधि स्थल भी है।

पोहरादेवी मंदिर
POHRADEVI TEMPLE
मंदिर
पोहरादेवी मंदिर मनोरा तालुका, वाशिम जिला
पोहरादेवी मंदिर मनोरा तालुका, वाशिम जिला
पोहरादेवी is located in महाराष्ट्र
पोहरादेवी
पोहरादेवी
महाराष्ट्र में स्थिति
निर्देशांक: 20°11′38″N 77°32′38″E / 20.194°N 77.544°E / 20.194; 77.544निर्देशांक: 20°11′38″N 77°32′38″E / 20.194°N 77.544°E / 20.194; 77.544
देश भारत
प्रान्तमहाराष्ट्र
ज़िलावाशिम ज़िला,मनोरा तालुका
जनसंख्या (2011)
 • कुल4,609
भाषा
 • प्रचलितमराठी,बंजारा भाषा (गोर बोली)
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

पोहरादेवी जथारा (जात्रा) हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी (राम नवमी) तिथि में मनाया जाता है। यह यात्रा आठ दिनों तक मनाई जाने वाली भारत में बंजारा समुदाय की सबसे बड़ी यात्रा है। इस यात्रा में महाराष्ट्र,तेलंगाना,आंध्रप्रदेश,कर्नाटक,ओडीशा,छत्तीसगढ़,हरियाणा, पंजाब ,तमिलनाडु,गोवा, राजस्थान आदि राज्यों से लेकर पाकिस्तान से भी बंजारा समुदाय के लोग भारी संख्या में आते हैं।

https://washim.gov.in/tourist-place/%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0/


https://www.bhaskarhindi.com/city/news/overflow-of-devotees-in-pohardevi-on-ram-navami-358594

https://vikaspedia.in/aspirational-districts/maharashtra/washim/know-your-district/places-to-visit-in-washim-district

https://banjaraone.com/poharadevi-holy-place-of-banjaras/

https://www.top-rated.online/cities/Pohradevi/place/p/4973592/Poharadevi+Temple

https://www.lokmat.com/vashim/pohradevi-temple-foundation-program-a-a778-c597/