प्रताप सहगल हिन्दी के कवि, नाटककार, कहानीकार और आलोचक हैं।

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

प्रताप सहगल का जन्म 10 मई 1945, झंग, पश्चिम पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ। इन्होने हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त कर ज़ाकिर हुसैन स्नातकोत्तर (सांध्य) महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) के हिन्दी विभाग में प्राध्यापक के पद पर नियुक्त हुये और इसी महाविद्यालय से एसोसिएट प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत भी। देश भर में महत्व्पूर्ण नाट्य निर्देशकों यथा सतीश आन्न्द, रवि बासवानी, राजा बुंदेला, सुभाष सहगल तथा अखिलेश अखिल द्वारा बार बार मंचन. अंवेषक तथा रंग बसंती बहु-चर्चित, बहु प्रशंसित अंवेषक का परिषद रंग मंडल द्वारा 2003 में, फिर इसी वर्ष संगीत नाटक अकादमी के रंग-स्वर्ण समारोह में शामिल और इसी नाटक से चंडीगढ़ में राष्ट्रीय नाट्य समारोह की शुरुआत अनेक नाटक दूरदर्शन एवं रेडियो पर प्रसारित अनेक रचनाओं का भारतीय एवं विदेशी भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित प्रसारित तथा ये कई स्वय़ं सेवी संस्थाओं से सम्बद्ध हैं।[1][2][3]

प्रकाशित रचनाएँ संपादित करें

कविता संग्रह संपादित करें

  • सवाल अब भी मौजूद है (1983),
  • आदिम आग (1988),
  • अंधेरे में देखना (1994),
  • इस तरह से (छ्ह लंबी कविताएं- 1997)
  • छवियां और छवियां (2005) — नचिकेता’स ओडिसी (अंग्रेज़ी में- 1989),
  • एक दूसरे से अलग (1981),
  • अलग अलग होने के बावजूद (1986)

नाटक संपादित करें

  • अंवेषक (1992),
  • चार रुपांत (1992),
  • रंग-बसंती (1984),
  • मौत क्यों रात भर नहीं आती (1988),

कथा साहित्य संपादित करें

  • अनहद नाद (उपन्यास-1999),
  • अब तक (कहानी संग्रह-1978)

आलोचना संपादित करें

  • रंग-चिंतन (1988),
  • समय के निशान (2003),
  • समय के सवाल (2005)

अन्य संपादित करें

  • नौ लघु नाटक (1994),
  • नहीं कोई अंत (1988),
  • रास्ता इधर भी है (2002),
  • अंधेरे में (1987),
  • किस्सा तीन गुलाबों का (1991),
  • पांच रंग नाटक (2002),
  • कोई और रास्ता तथा अन्य लघु नाटक (2008)
  • छू मंतर (बाल नाटक- 2004)

सम्मान संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "प्रताप सहगल का परिचय अनुभूति मे". मूल से 27 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2013.
  2. "प्रताप सहगल का साक्षात्कार, वेब पत्रिका : परिकल्पना ब्लॉगोत्सव, शीर्षक : गंभीर सहित्य धीरे-धीरे जवान होता है : प्रताप सहगल". मूल से 8 दिसंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2013.
  3. "प्रताप सहगल का परिचय कविता कोश में". मूल से 20 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2013.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें