प्रतिमान
बहुविकल्पी पृष्ठ
प्रतिमान या प्रतिरूप (अंग्रेज़ी: Model - मॉडल) किसी चीज़ को दर्शाने वाली कोई अन्य नमूना, वस्तु, सोच, लिखाई, इत्यादि होती है। इसके कई अर्थ हो सकते हैं:
- सैद्धांतिक प्रतिमान (Conceptual Model) - किसी तंत्र को नियमों व अवधारणाओं से दर्शाना
- भौतिक प्रतिमान (Physical Model) - किसी वस्तु का त्रिआयामी नमूना, जैसे कि विमान का छोटे आकार का नमूना
- वैज्ञानिक प्रतिमान (Scientific Model) - किसी भौतिक तंत्र को समझने व समझाने के लिए रचित एक सरलीकृत व्याख्या
- गणितीय प्रतिमान (Mathematical Model) - किसी तंत्र को समझने व समझाने के लिए गणित के सिद्धांतो व अवधारणाओं पर आधारित प्रतिमान