प्रधानमंत्री सचिवालय (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री की आधिकारिक निवास और कार्यस्थल

प्रधानमंत्री सचिवालय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास व प्रधान कार्यालय है। यह इस्लामाबाद के कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू पर सर्वोच्च न्यायालय भवन के निकट स्थित है। इसका अधिकारी पता है:४४०००, कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू, इस्लामाबाद, पाकिस्तान।[1]सन् १९७३ से ही यह पाकिस्तान के प्रत्येक प्रधानमंत्रियों का आधिकारिक निवास रहा है।

प्रधानमंत्री सचिवालय
प्रधानमंत्री सच्चीवालय
सचिवालय का मुहार
सामान्य जानकारी
स्थापत्य कला नावशास्त्रीय, पैलेडियाई, पूर्वी
स्थान 44000 कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू,
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
निर्देशांक 33°43′33″N 73°06′01″E / 33.7257°N 73.1002°E / 33.7257; 73.1002निर्देशांक: 33°43′33″N 73°06′01″E / 33.7257°N 73.1002°E / 33.7257; 73.1002
वर्तमान किरायेदार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री(सपरिवार)
निर्माण आरंभ 1963
पूर्ण 1970
लागत $36 करोड़
डिजाइन और निर्माण
वास्तुकार राजधानी विकास प्राधिकरण
अभियंता सी डी ए अभियंत्रकी विभाग
इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री का सचिवालय

इस सचिवालय को इस्लामाबाद की राजधानी विकास प्राधिकरण ने संकल्पित किया था। [2][3]


इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Location and address of PM Secretariat". Google maps. अभिगमन तिथि 30 September 2013.
  2. CDA. "Projects Completed by CDA". Govt. Pakistan. Capital Development Authority. मूल से 11 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 October 2013.
  3. DTM (June 10, 2013). "Reluctantly, new prime minister moves into palace". Daily Times, Pakistan. मूल से 2 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 September 2013.