गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसँख्या के हिसाब से दूसरा सबसे छोटा प्रान्तहै. पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिये जाना जाता है. गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश था. पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग ४५० सालों तक शासन किया और दिसंबर १९६१ में यह भारतीय प्राशासन को सौंपा गया.

महाभारत में गोआ का उल्लेख गोपराष्ट्र यानि गाय चरानेवालों के देश के रूप में मिलता है। दक्षिण कोंकण क्षेत्र का उल्लेख गोवाराष्ट्र के रूप में पाया जाता है. संस्कृत के कुछ अन्य पुराने स्त्रोतों में गोआ को गोपकपुरी और गोपकपट्टनकहा गया है जिनका उल्लेख अन्य ग्रंथों के अलावा हरिवंशम और स्कंद पुराण में मिलता है। गोआ का क्षेत्रफल ३,७०२ वर्ग किलोमीटर है. गोआ का अक्षाश और देशान्तर क्रमश: 14°53'54" और 73°40'33" E है. गोआ का समुद्र तट १०१ किलोमीटर लम्बा है.गोआ का क्षेत्रफल ३,७०२ वर्ग किलोमीटर है. गोआ का अक्षाश और देशान्तर क्रमश: 14°53'54" और 73°40'33" E है. गोआ का समुद्र तट १०१ किलोमीटर लम्बा है| [पूरा पढ़ें]