प्रवेशद्वार:हाल की घटनाएँ/घटनाएँ/दिसंबर २००९
- ३० दिसंबर बुधवार प्रख्यात पत्रकार और लेखक राजेन्द्र अवस्थी का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। वे ७९ वर्ष के थे।
- १४ दिसंबर सोमवार, राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहे इटली के प्रधान मंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर मिलान शहर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया ।
- १४ दिसंबर, भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और ३५० किलोमीटर तक मार करने वाली अपनी बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का उड़ीसा तट से नौसेना के एक जहाज से सफल परिक्षण किया ।
- १३ दिसंबर रविवार भारत ने गत चैम्पियन मालदीव को पेनाल्टी शूटाउट में शिकस्त देकर पांचवी बार सैफ कप फुटबोल का खिताब जीत लिया ।
- १० दिसंबर बृहस्पतिवार, डेनमार्क के एक मसौदे से कोपेनहेगन में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारी विवाद पैदा हो गया है।