फाग्सपा लिपि (Phags-pa script) एक लिपि है जिसकी डिजाइन कुबलई खान के राज्यकाल में तिब्बती भिक्षु ड्रोगोन चोग्याल फाग्पा ने किया था। इसका उद्देश्य कुबलई खान द्वारा स्थापित युआन राजवंश की सभी भाषाओं के लिए एकमात्र लिपि के रूप में प्रयोग करना था। इस लिपि का उपयोग कोई एक सौ वर्ष तक ही हो पाया तथा मिंग राजवंश के समय इसका उपयोग समाप्त हो गया।