फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन उत्तर रेलवे की लखनऊ जोन के अंतर्गत आता है यह प्रयागराज की उत्तर में गंगा नदी के दूसरे छोर पर है वर्तमान में यहां तीन प्लेटफार्म है जबकि दो प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन है। यहाँ 40 से अधिक रेलगाड़ी विश्राम लेती है। यहां से प्रयाग स्टेशन की दूरी 6 किलोमीटर जबकि प्रयागराज जंक्शन की दूरी 12 किलोमीटर है।

प्रयागराज जंक्शन
चित्र:Https://st.indiarailinfo.com/kjfdsuiemjvcya22/0/7/8/5/4349785/0/img20190623101520611217.jpg भारतीय रेलवे स्टेशन
सामान्य जानकारी
अन्य नामइलाहाबाद जंक्शन

यहां से एक लाइन कुंडा होते हुए लखनऊ की तरफ, एक लाइन प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या और बस्ती की तरफ, एक लाइन जंघई जंक्शन होते हुए वाराणसी के अतिरिक्त जौनपुर की तरफ जाती है एक लाइन दक्षिण की तरफ प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन को जाती है।