बरेली हवाई अड्डा भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित एक सैन्य हवाई अड्डा है। इसका ICAO कोडहै VIBY और IATA कोड है।

यहां आवकारी विभाग नहीं है। इसकी उड़ानपट्टी पेव्ड है। इसकी प्रणाली यांत्रिक नहीं है। इसकी उड़ान पट्टी की लंबाई 9000 फीट है। अब यह डोमेस्टिक एयरपोर्ट है तथा इसकी पहली उड़ान मार्च 2021 में दिल्ली से बरेली के लिए चली थी . इसके बाद मुंबई, बैंगलोर के लिए उड़ाने संचालित की जा रहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें