बसरा अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

बसरा अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (आईएटीए: BSRआईसीएओ: ORMM) ईराक का दूसरा बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र है। यह यहां के दक्षिणी शहर बसरा में स्थित है।

बसरा अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
  • आईएटीए: BSR
  • आईसीएओ: ORMM
    BSR is located in इराक़
    BSR
    BSR
    ईराक में विमानक्षेत्र का स्थान
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारसैन्य/ सार्वजनिक
संचालकईराकी सरकार
सेवाएँ (नगर)बसरा
स्थितिबसरा, ईराक
विमान कंपनी का केंद्र
समुद्र तल से ऊँचाई0 फ़ीट / 0 मी॰
निर्देशांक30°32′56.0″N 047°39′44.9″E / 30.548889°N 47.662472°E / 30.548889; 47.662472
उड़ानपट्टियाँ
दिशा लम्बाई सतह
फ़ीट मी॰
14/32 13,124 4,000 कंक्रीट

इस विमानक्षेत्र का निर्माण १९८० के दशक में हुआ था और बाद में ईराकी सरकार के स्टेट ऑर्गनाईज़ेशन फ़ॉर रोड्स एण्ड ब्रिजेज़ (SORB) इसका विकास ईराक के एकमात्र पत्तन के रूप में किया गया। मान्यता के अन्सुआर इस विमानक्षेत्र को केवल अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रयोग हेतु ही बनाया गया था।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें