बहरीन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

बहरीन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (आईएटीए: BAHआईसीएओ: OBBI) (अरबी: [مطار البحرين الدولي] Error: {{Lang}}: text has italic markup (help)‎) बहरीन के उत्तरी छोर पर राजधानी मनामा से 7 कि॰मी॰ (4.3 मील) उ.पूर्व दिशा में स्थित एक द्वीप अल मुहर्रक पर स्थित एक अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र है। यह गल्फ़ एयर एवं बहरीन एयर का प्राथमिक केन्द्र (हब) है।

बहरेन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

مطار البحرين الدولي

मतार अल-बहरीन अद-दोवली
  • आईएटीए: BAH
  • आईसीएओ: OBBI
    BAH is located in बहरीन
    BAH
    BAH
    बहरीन में विमानक्षेत्र का स्थान
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारसार्वजनिक
संचालकबहरीन एयरपोर्ट कंपनी
सेवाएँ (नगर)बहरीन
स्थितिअल मुहर्रक
विमान कंपनी का केंद्र
समुद्र तल से ऊँचाई6 फ़ीट / 2 मी॰
निर्देशांक26°16′15″N 50°38′01″E / 26.27083°N 50.63361°E / 26.27083; 50.63361
वेबसाइटBahrainAirport.com
उड़ानपट्टियाँ
दिशा लम्बाई सतह
फ़ीट मी॰
12L/30R 10,970 3,340 अस्फ़ाल्ट
12R/30L 8,302 2,530 अस्फ़ाल्ट
सांख्यिकी (2010)
यात्री8,898,197
कार्गो (टन)329,938
विमान यातायात106,356
स्रोत: बहरीन एयरपोर्ट से आंकड़े[1]
बहरीन विमानक्षेत्र में बोर्डिंग एयर टर्मिनल

BD113m नामक एक ३० करोड़ का विमानक्षेत्र विकास एवं विस्तार कार्यक्रम २००६ के तीसरे तिमाही में आरंभ हुआ था। इसके अन्तर्गत्त यहां एक नया बहुमंजिलीय कार-पार्किंग भवन एवं रिटेल काम्प्लेक्स मुख्य टर्मिनल भवन के निकटस्थ निर्माण की योजना है। इस परियोजना के अन्तर्गत्त पूरी मुख्य उड़ानपट्टी की पुनर्सतहीकरण (रीसर्फ़ेसिंग), नयी चहारदीवारी की सुरक्षा बाड़ एवं अतिरिक्त विमान पार्किंग बे बनाने की योजना है। रनवे 12R/30L को अधिकांशतः टैक्सीमार्ग के रूप में ही प्रयोग किया जाता है।

वर्ष २०१० में बहरीन विमानक्षेत्र को मध्य-पूर्व के सर्वश्रेष्ठ विमानक्षेत्र का पुरस्कार स्काईट्रैक्स २०१० वर्ल्ड एयरपोर्ट्स अवार्ड समारोह मिं दिया गया था।[2]

  1. "Bahrain Airport - 2010 Statistics" (PDF). मूल (PDF) से 17 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जनवरी 2013.
  2. "Skytrax 2010 World Airport Awards - Middle East". Skytrax. 2010. मूल से 1 अप्रैल 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 नवंबर 2012.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें